बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बुधवार को यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक किशोर है।

बीएसएफ के अनुसार जवानों ने सुबह के समय सीमा बाड़ के निकट एक व्यक्ति की गतिविधि देखी। अधिकारियों ने बताया कि लड़के ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के उसके मकसद के बारे में जानने के लिए बीएसएफ और अन्य एजेंसियां ​​उससे पूछताछ कर रही हैं। सूत्रों ने बताया कि लड़के की उम्र लगभग 15 वर्ष है।

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …