हाथरस । उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित रतिभानपुर में सत्संग समापन के बाद मची भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई। भगदड़ में कई लोग घायल हो गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
बताया जा रहा है कि सत्संग खत्म होने के बाद भीड़ के निकलने के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 23 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं।
The Blat Hindi News & Information Website