स्वदेशी गौवंश के संवर्धन और पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति के लिए आगामी 30 जून 2024, रविवार को पूर्वाह्न् -11बजे से, जिला पत्रकार समिति हाल, सिद्धेश्वर नगर, तुलसी सागर, लंका, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में ओम् जय मां कामाख्या अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मां कामाख्या स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन सर्वदलीय गौ रक्षा मंच और मिशन जामवंत के संयुक्त तत्वावधान में साहित्य चेतना समाज-गाजीपुर के संस्थापक कवि अमर तिवारी अमर के अध्यक्षता में,मिशन जामवंत से हनुमान जी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकुमार सिंह के प्रमुख संरक्षण में सर्वदलीय गौ रक्षा मंच साहित्यिक शाखा के राष्ट्रीय संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन/ संचालन में मानव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को ओम् जय मां कामाख्या स्मृति सम्मान भेंट कर स्वदेशी गौवंश संवर्धन एवं पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण के लिए आह्वान किया जाएगा। विशेष रूप से स्वागत संरक्षक मण्डल के कवि श्री धर्मदेव यादव धर्मेश,श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, डॉ.सुबाष चंद्र,कृषि श्रृषि श्रीप्रकाश सिंह रघुवंशी लौकी बाबा, औषधि पण्डित रंगबहादुर सिंह, डा.विजय नारायण तिवारी के दिशा-निर्देशन में विशेष रूप से आमंत्रित प्रमुख अतिथि के रूप में पड़रौना,अवध के कवि सुखमंगल सिंह मंगल,कुशीनगर नगर के कवि ओमप्रकाश द्विवेदी ओम्, अम्बेडकर नगर के कवि डॉ. तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु, रायबरेली के कवि डॉ.शिवनाथ सिंह शिव, अवधी कवि डॉ.इंद्रकुमार सिंह भदौरिया – इंद्रेश भदौरिया, सोनभद्र के कवि ओमप्रकाश पाण्डेय निर्भय,काशी के कवि डॉ.गिरीश पाण्डेय, राकेश चंद्र पाठक महाकाल,कवि सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, कवि महेन्द्र तिवारी अलंकार, जौनपुर की कवयित्री सुमति श्रीवास्तव सहित अनेकों विशिष्ट रचनाकारों को भी विशेष रूप आमंत्रित किया गया है। गाजीपुर और आस-पास के अनेकों विशिष्ट रचनाकारों के संरक्षण में उक्त आयोजन होगा। समस्त गौवंश संवर्धन एवं पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्रेमीजन उक्त आयोजन में सादर आमंत्रित हैं। स्वागत संयोजन कवि हरिशंकर पाण्डेय हरि,कवि कृष्णानन्द दूबे गोपाल, भजन गायक संजय पाण्डेय,कवि विनय पाण्डेय बहुमुखी, कवि अमित शर्मा,कवि यशवन्त यादव करेंगे। विशेष जानकारी के लिए या उक्त आयोजन में सहभागी बनने के लिए मोबाईल नम्बर -6306057870 या 9450364292 पर संपर्क किया जा सकता है।
Check Also
फिल्म ‘देवा’ का पहला पोस्टर 1 जनवरी काे रिलीज हाेगा
भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘देवा’ को …