विधानसभा उपचुनाव: जालंधर पश्चिम सीट से कांग्रेस ने सुरिंदर कौर को बनाया उम्मीदवार
दिल्ली। पंजाब के जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवार को घोषणा कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने सुरिंदर कौर पर भरोसा जताया है। बुधवार को कांग्रेस की ओर से जारी सूची में वेस्ट हलके से सुरिंदर कौर को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पंजाब के जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुरिंदर कौर को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बतादें कि इससे पहले भाजपा ने पूर्व विधायक शीतल अंगुराल को टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा के पूर्व मंत्री भगत चुन्नी लाल के बेटे मोहिंदर भगत को उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है।