ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख

नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान बढ़त बनी रही। लेकिन आखिरी वक्त में मुनाफावसूली शुरू हो जाने के कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। वहीं डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान तेजी बनी रही। इसी तरह एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर तेजी का रुख नजर आ रहा है।

पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में उत्साह का माहौल बना रहा, जिसके कारण डाउ जॉन्स 575 अंक उछल कर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.80 प्रतिशत की मजबूती के साथ 5,277.51 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर नैस्डेक 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक गिरावट के साथ 16,735.02 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 111.88 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,796.21 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान तेजी बनी रही। एफटीएसई इंडेक्स 0.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8,275.38 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,992.87 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक मजबूती के साथ 18,497.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर तेजी का माहौल बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 7 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि एक सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है। सेट कंपोजिट इंडेक्स में आज कारोबार नहीं हो रहा है। एशियाई बाजारों में से इकलौता शंघाई कंपोजिट इंडेक्स फिलहाल 0.51 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,071.02 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 577.50 अंक यानी 2.55 प्रतिशत की जोरदार छलांग के साथ 23,265.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स ने भी आज 418.72 अंक यानी 2.26 प्रतिशत की शानदार बढ़त के साथ 18,498.33 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल की है। कोस्पी इंडेक्स ने भी आज जबरदस्त मजबूती दिखाई है। फिलहाल ये सूचकांक 1.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,687.48 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 377.07 अंक यानी 1.78 प्रतिशत उछल कर 21,551.29 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

Check Also

प्रधानमंत्री सोमवार को 71 हजार युवाओं को वितरित करेंगे नियुक्तिपत्र

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम …