सिक्किम विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू, आज होगा फैसला-राज्य में किसकी बनेगी सरकार

गंगटोक । सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती रविवार सुबह 6 बजे से शुरू हो गई। सुबह करीब पांच बजे भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार राज्य के सभी छह जिलों में बनाये गये स्ट्रांग रूम खोल दिये गये और ईवीएम को मतगणना केंद्रों पर स्थानांतरित किया गया। इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के चुनाव एजेंट उपस्थित थे।

सिक्किम में राज्य विधानसभा की 32 सीटों और लोकसभा की एकमात्र सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती आज की जा रही है जबकि लोकसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती देश के अन्य राज्यों के साथ 4 जून को होगी।

आज वोटों की गिनती पूरी होने के बाद यह साफ हो जाएगा कि राज्य में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) दोबारा सरकार बनाएगी या 25 साल तक शासन करने वाली सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) सरकार में वापसी करेगी। सिक्किम में नए राजनीतिक समीकरण बनने की अटकलों पर भी आज विराम लग जाएगा।

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …