Kanpur, ब्यूरो। कानपुर जनपद एक कार सवार युवक और युवती का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में युवती एक युवक का कॉलर पकड़ कर उससे साथ धक्का मुक्की करते दिख रही है। बताया जा रहा है कि दोनों कार सवारो ने गोविंद नगर एक युवक के साथ मारपीट की थी।

जिसके बाद लोगों ने कार का पीछा करते हुए दोनों को किदवई नगर थाना क्षेत्र में पकड़ लिया वहीं लोगों का आरोप हैं कि दोनों युवक और युवती ने शराब पी रखी थीं। हालांकि थाना प्रभारी किदवई नगर का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
The Blat Hindi News & Information Website