भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विजयपुर मतदान केंद्र में डाला वोट

शिमला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर जिला स्थित अपने पैतृक गांव विजयपुर स्थित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जेपी नड्डा पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ सुबह 7 बजे मतदान केंद्र पहुंचे और सबसे पहले मतदान किया।

मतदान के बाद नड्डा ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सशक्त, सक्षम, विकसित, सामर्थवान व आत्मनिर्भर भारत के लिए सभी मतदाता भारी संख्या में आकर अपने मतदान का अवश्य प्रयोग करें और प्रजातंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। उन्होंने लोगों से शत -प्रतिशत मतदान का आह्वान किया और इसे देश के विकास की गारंटी बताया।

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …