नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश में अंतरिम जमानत दिए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट काे धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने रविवार को सरेंडर करने की जानकारी देते हुए लोगों को आश्वासन दिया कि वे कहीं भी रहेंगे, लेकिन जनता के काम होते रहेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश में बताया कि वह रविवार दोपहर 3 बजे सरेंडर करेंगे। उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि उन्हें कई तरह से प्रताड़ित किया गया है। वे देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहे हैं। उन्हें शुगर है और उनका जेल में वजन कम हुआ है। इसके पीछे कोई बड़ा कारण हो सकता है। जनता को आश्वासन देते हुए केजरीवाल ने कहा कि वे जेल के अंदर रहें या बाहर, लोगों के काम होते रहेंगे। लोगों को मुफ्त बिजली, दवाई और बस सेवा मिलती रहेगी। वे लौटकर आयेंगे तो महिलाओं को एक हजार रुपये भी दिए जायेंगे।
The Blat Hindi News & Information Website