इंदौर। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती आज (शुक्रवार) को इंदौर शहर के गौरव दिवस के रूप में मनाई जा रही है। इस अवसर पर अहिल्याबाई की प्रतिमा पर सुमधुर लहरियों के बीच माल्यार्पण किया जाएगा, तो वहीं शाम को अभय प्रशाल में एक बड़ा आयोजन होगा। शहर के पुरात्व महत्व के स्थानों पर रंगारंग रोशनी की गई है।
देवी अहिल्याबाई की जयंती के उपलक्ष्य में बीते दो दिन से शहर में अनेक आयोजन हो रहे हैं। वहीं, आज शाम को अभय प्रशाल में आयोजित समारोह में शंकराचार्य ज्ञाननंद तीर्थ, महामंडलेश्वर किरणदास साबू,आरएसएस के सहकार्यवाह कृष्णगोपाल सहित अन्य वक्ता शामिल होंगे। शहर के गायक गौतम काले भी अपनी प्रस्तुती देंगे। देवी अहिल्या जन्मोत्सव समिति जाल सभागृह में देवी अहिल्या गौरव सम्मान से उद्योगपति विनोद अग्रवाल को सम्मानित करेगी। वहीं, शिवाजी नगर में अहिल्या प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। यह प्रतिमा जयपुर से बनाकर लाई गई है।
The Blat Hindi News & Information Website