हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की भाभी ने फांसी लगा की आत्महत्या

Kanpur, ब्यूरो। कानपुर जनपद में मशहूर हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की भाभी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रानीगंज काकादेव में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने पुलिस को सूचना दी। कि उनकी भाभी रीता अवस्थी 61 वर्ष पत्नी अरुण अवस्थी ने अपने कमरे के दरवाजे की कुण्डी अंदर से बंद कर छत में लगे पंखे से दुपट्टा का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

परिजनों ने बताया कि रीता को कई बार आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने दरवाज़े की कुण्डी तोड़ कर देखा तो रीता का शव पंखे से लटका हुआ था।

जिसके बाद परिजनों ने अन्न फानन में रीता को घर के नजदीकी अस्पताल लेकर गए। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा हैं रीता का 10 वर्ष से मनोचिकत्सक से इलाज भी चल रहा था। वहीं परिवार में पति अरुण अवस्थी व उसके दो बेटे और बहू है।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …