अमेठी: जिले में जायस थाना क्षेत्र में बीते 27 मई को जमीन बंटवारे के विवाद में सगे बेटों और नाती ने अपने ही भाई और पिता पर लाठी-डंडो से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके बाद दोनों का रायबरेली जिला अस्पताल में इलाज हुआ । इलाज के बाद दोनों बुधवार शाम को अपने घर पहुँचे। घर पहुँचने के तीन घंटे बाद पिता की मौत हो गई। पिता की मौत के बाद एक भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन सगे भाइयों और एक भतीजे पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर फरार सभी आरोपियों के तलाश में जुट गई है।
पूरा मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के बाराखां का पुरवा मजरे मोहना का है। जहां निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग गया प्रसाद अपने तीन बेटों लालप्रताप, भगवानदीन और रामबाबू से 6 बीघे जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर अपने एक बेटे भीम के घर में रहता था। बीते सोमवार को गया प्रसाद साइकिल से अपने घर आ रहा था इसी बीच रास्ते में जमीन बंटवारे को लेकर उसके तीनों बेटों से उसकी कहासुनी होने लगी। जिसके बाद तीनों बेटों ने भतीजे सूरज के साथ मिलकर बुजुर्ग बाप की लाठी-डंडे से पिटाई करते हुए अधमरा कर दिया। बचाने पहुंचे भीम पर भी हमला कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े और बीच बचाव करके दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुसरतगंज ले गए। जहां से हालत नाजुक होने पर बुजुर्ग को रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बुधवार को इलाज के बाद बुजुर्ग और उसका बेटा भीम अपने घर पहुंचे। जहां तीन घंटे बाद अचानक गया प्रसाद की मौत हो गई।
The Blat Hindi News & Information Website