बरेली। एक युवक ने शराब पीने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिला पीलीभीत के थाना बरखेड़ा के पिपरा खास गांव के रहने वाले 18 वर्षीय विपिन केपिता मुकेश ने बताया कि विपिन का घर में मामूली विवाद हो गया था। जिसके बाद कल देर शाम बेटे ने गांव से कुछ दूरी पर नहर के पास शराब पीने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया।
हालत बिगड़ने पर इसकी जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो आनंद-फानन में एंबुलेंस की मदद से उसे पीलीभीत के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत ज्यादा गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे बरेली जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। विपिन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया
The Blat Hindi News & Information Website