एक युवक ने शराब पीने के बाद खा लिया जहरीला पदार्थ…

बरेली। एक युवक ने शराब पीने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिला पीलीभीत के थाना बरखेड़ा के पिपरा खास गांव के रहने वाले 18 वर्षीय विपिन केपिता मुकेश ने बताया कि विपिन का घर में मामूली विवाद हो गया था। जिसके बाद कल देर शाम बेटे ने गांव से कुछ दूरी पर नहर के पास शराब पीने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया।

हालत बिगड़ने पर इसकी जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो आनंद-फानन में एंबुलेंस की मदद से उसे पीलीभीत के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत ज्यादा गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे बरेली जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। विपिन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …