फतेहपुर: पुलिस और बदमाशों बीच हुई मुठभेड़…

फतेहपुर : खखरेरू थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस टीम ने बदमाशों के पास से लूट के जेवरात, नगदी तमँचा और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि खखरेरू थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल को अज्ञात बदमाशों ने लूट पाट की थी। पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी। गुरुवार को भोर पहर खखरेरू थानाध्यक्ष और उनकी टीम के साथ दामपुर घाट रोड(कबरे तिराहा) के पास लूटेरो की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की।

जवाबी कार्यवाई में पुलिस की फायरिंग में दो बदमाश आसिफ ऊर्फ छोटा निवासी इजुरा बुजुर्ग सुल्तानपुर घोष और जीशान निवासी खागा गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों के पास से पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात, 13 हजार नगद और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। एसपी ने बताया कि बाइक चोरी की है जो कानपुर से चोरी की गई थी।

 

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …