एस एन आर्या, हरिबाबू ने कोविंद से की मुलाकात


नई दिल्ली । त्रिपुरा एवं मिजोरम के राज्यपालों ने शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यहां मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, त्रिपुरा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या और मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरिबाबू कम्भमपति ने श्री कोविंद से अलग-अलग मुलाकात की तथा अपने-अपने राज्य से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चाएं की। तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष एम. अप्पावु ने भी राष्ट्रपति से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन सूत्रों ने इन मुलाकातों को शिष्टाचार भेंट करार दिया है।

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …