सुलतानपुर : साइकिल से घर का सामान लाने जा रहें किशोर को रौदते पिकअप भाग निकली। जब तक स्थानीय लोगों मौक़े पर पहुंचते किशोर ने दम तोड दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कारवाई करते हुए पिकअप की तलाश में जुटी है।
कुड़वार थाना क्षेत्र के रवनिया पूरब गांव निवासी दयाशंकर का 15वर्षीय पुत्र अंश प्रजापति बुधवार की सुबह साइकिल से घर का सामान लाने जा रहा था। अभी वह रवानिया पश्चिम की तरफ जा ही रहा था कि सुलतानपुर की तरफ से लखनऊ की तरफ जा रही तेज़ व अनियंत्रित पिकअप किशोर को कुचलते हुए भाग निकली। आवाज़ सुन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक किशोर ने दम तोड दिया था। वही सूचना पर पहुंचे परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।
बताते चलें कि मृतक किशोर दो भाइयों में सबसे बड़ा था। किशोर की मौत से मां प्रभावती, छोटे भाई अनुज व बहन आंचल का रो रो कर बुरा हाल है। कुड़वार थानाध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि किशोर के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपित पिकअप की तलाश जारी है।