शाहजहांपुर। सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में बुधवार सुबह ट्रैक्टर-ट्राली से मैजिक वाहन टकरा गया। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए।
बुधवार सुबह करीब सात बजे टाटा मैजिक वाहन शाहजहांपुर की ओर से जा रहा था। अचानक मैजिक वाहन अनियंत्रित हो गया। वह पहले ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराया फिर अपनी लेन पारकर दूसरी तरफ जा रहे ऑटो से टकरा गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर थाना प्रभारी रोहित सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और ऑटो में सवार सात घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया। उपचार के दौरान सेहरामऊ दक्षिणी के रहने वाले रमाकांत (30) और हरपाल (25) निवासी गांव रौरा की मौत हो गई।
सूचना पर सीओ सदर अमित कुमार ने मौके पर जाकर मुआयना किया। उन्होंने बताया कि मामले में तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।घटना में छोटेलाल निवासी सेहरामऊ दक्षिणी, रामवीर निवासी गांव चंदगोई, सतेंद्र निवासी गांव रौरा, कुलदीप निवासी नई बस्ती थाना आरसी मिशन, प्रदीप निवासी गांव रौरा घायल हुए हैं।