सीएम योगी ने कहा – ‘ये चुनाव राम भक्त और राम द्रोहियों के बीच

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में एक बार फिर से राम भक्त और रामद्रोही को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा कि ये चुनाव राम भक्त और राम द्रोहियों के बीच हैं और इसमें राम द्रोही न कभी विजयी हुआ है और न कभी होगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे, जहां बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद रवि किशन के पक्ष में वोट माँगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था क्योंकि उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का ताला खुलवाने में योगदान दिया था. और ये कांग्रेस आज भी कह रही है कि राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए था दुनिया में गलत संदेश गया है.

‘ये चुनाव रामभक्त और रामद्रोही के बीच’
सीएम योगी ने इस दौरान समाजवादी पार्टी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सपा राम मंदिर को बेकार बताती है. इनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर में रोजाना जो भीड़ उमड़ रही है उससे साफ है कि राम मंदिर तो ठीक बना है लेकिन इनकी बुद्धि में भूसा भर गया है इसलिए इन्हें राम मंदिर बेकार लगता है.

सीएम योगी ने कहा कि ये पूरा चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच है. राम भक्तों पर गोली चलाने वाले लोग आपकी आंखों में धूल झोंकने का काम करेंगे. रामद्रोही कभी चैन से नहीं बैठ पाया हैं. आज एक तरफ राम भक्त है और दूसरी तरफ राम द्रोही. राम द्रोही न पहले कभी विजयी हुआ और न आगे होगा.

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …