Monsoon Update: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. ऐसे में लोग राहत भरी बारिश के लिए मानसून का इंतजार कर रहे हैं. IMD के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई को केरल पहुंचने की संभावना है. ऐसे में गर्मी से जूझ रहे लोगों के मन में यही सबसे बड़ा सवाल है कि उनके शहर में मानसून कब पहुंचेगा?
देश की राजधानी गर्मी से झुलस रही है. यहां 27 मई को तापमान 48 डिग्री के पार पहुंच गया है. इसे देखते हुए IMD ने 28 मई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वैसे IMD ने अभी तक मासून के दिल्ली पहुंचने का कोई समय नहीं बताया है, हालांकि, रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया है कि 27 जून को मानसून दिल्ली पहुंच जाएगा.
मुंबई में 10 जून तक पहुंचेगा मानसून
मुंबई में मानसूनी बारिश के 10 जून तक पहुंचने की संभावना है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में IMD के अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मानसून अंडमान में दाखिल हो चुका है और इसके 10 से 11 जून को मुंबई पहुंचने की संभावना है. आमतौर पर मुंबई में 11 जून को मानसून पहुंच जाता है. लेकिन पिछले साल चक्रवाती तूफान के चलते 2 हफ्ते देरी से पहुंचा था.
बेंगलुरु कब पहुंचेगा मानसून?
IMD ने 13-14 जून को मानसून के बेंगलुरु पहुंचने की संभावना जताई है. Times Now की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल में मानसून 1 या 2 जून को पहुंच जाएगा. इसके बाद इसके कर्नाटक के तट पर 6 से 7 जून को पहुंचने की संभावना है.
कोलकाता में कब होगी मानसूनी बारिश?
कोलकाता में चक्रवाती तूफान रेमल के चलते पिछले दो दिन से बारिश जारी है. हालांकि, बंगाल में मानसून के 10 जून से 29 जून के बीच पहुंचने की संभावना है.
लखनऊ में 19 जून को मानसून के पहुंचने की संभावना
लखनऊ मौसम केंद्र ने यूपी की राजधानी लखनऊ में मानसून के 19 जून से 21 जून के बीच पहुंचने की संभावना जताई है.