फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थानाक्षेत्र में 25 मई को सीएससी संचालक के साथ हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए है।
पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से लूट की रकम, तमंचे और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। एसपी उदय शंकर सिंह घटनास्थल पह पहुंच जांच पड़ताल की।
नाैबस्ता चौकी इंचार्ज मंगलवार की सुबह अपनी टीम के साथ नौबस्ता बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी ऊंचाहार पुल की ओर से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए अल्लीपुर बाजार की ओर भागने लगे।
पुलिस ने वायरलेस के जरिए बदमाशों के भागने की सूचना दी। सूचना मिलते ही सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मधुकरी आश्रम के पास पहुंच गए। बाइक सवारों को आता देख रुकने का इशारा किया तो वह लोग तेजी से भागने लगे कुछ दूरी पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
बाइक गिरते ही बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाई में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। पैर में गोली लगने से दो बदमाश रूप चंद्र निवासी बरकतपुर छीमी खागा, दिलशाद निवासी आरमपुर बसई सुल्तानपुर घोष घायल हो गए। एक साथी अंकित पासवान निवासी मकदुमपुर सुल्तानपुर घोष मोटर साइकल के नीचे दबा हुआ था।
The Blat Hindi News & Information Website