ईडी ने शाहजहां शेख के खिलाफ अदालत में 113 पन्नों की दाखिल की चार्जशीट

नई दिल्ली :तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के 56 दिन बाद सोमवार को ईडी ने उसके खिलाफ जमीन कब्जाने के मामले में विशेष अदालत में 113 पन्नों की पहली चार्जशीट दाखिल की। इसके मुताबिक, शेख ने 261 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति कब्जाई।

संदेशखाली मामले में चार्जशीट में शाहजहां के अलावा उसके भाई आलमगीर और उनके दो साथी दीदार बक्स और शिबू हाजरा का भी नाम है। एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, संदेशखाली में जमीन हड़पने को लेकर ईडी अधिकारियों के हाथ कई सनसनीखेज जानकारियां लगी हैं। माना जा रहा है कि ईडी के रुख के बाद शेख को जमानत मिलने में काफी मुश्किल होगी। शेख को महिलाओं के उत्पीड़न और जमीन हथियाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह काफी समय तक छिपा रहा था। सूत्रों के अनुसार, अब तक जमीन कब्जाने की कई शिकायतें मिल चुकी हैं। ईडी ने जमीन हड़पने के आरोपों की जांच शुरू की थी।
180 बीघा जमीन कब्जाई
अधिकारियों को जांच में अब तक करीब 180 बीघे जमीन कब्जाने का पता चला है। आरोप है कि इस तरह से उसने 261 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति कब्जाई। इसमें से ईडी पहले ही 27 करोड़ रुपये जब्त कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार, इन सभी मामलों का जिक्र ईडी की ओर से सौंपी गई चार्जशीट में किया गया है।

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …