उन्नाव। मई माह में पड़ रही झुलसाने वाली गर्मी से आम जनमानस बेहाल हो गये है। दोपहर दस बजते ही सूरज कि किरणें आग बरसाना शुरू कर दे रही है। ऐसे में घरों से निकले लोग धूप से बेहाल हो जा रहे हैं। जरूरी कार्यों से निकले लोग सिर से पांव तक रुमाल, टोपी आदि से ढक कर लू से बचाव करते हुये आ जा रहे हैं। वहीं स्कूली बच्चों भी भीषण गर्मी से बेहाल हो गये है।
सुबह आठ बजते ही गर्मी के तपन से लोग बेहाल रहे। दोपहर बारह बजते ही गर्म हवाएं चलने से सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। केवल जरूरी काम से निकलने वाले लोगों की ही चहलकदमी सड़कों पर दिखाई देती है। दोपहर होते ही हर कोई छांव की तलाश में इधर-उधर भटकता रहता है। आने जाने वाले राहगीर किसी तरह सिर छिपाते हुये अपने घरों को पहुंचे। अधिकांश लोग छाते के सहारे धूप का बचाव करते रहे।
इसके साथ ही दोपहर के समय स्कूलों की छुट्टी होने पर छात्र-छात्राएं धूप से बचने के लिये छाता का सहारा लेकर घर जाते हैं। वहीं पारा बढ़ने से हीट स्ट्रोक का भी खतरा बढ़ गया है। इसके साथ ही दोपहर के समय मुख्य मार्गों और चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहता है।
डॉक्टरों ने लोगों को सलाह देते हुये कहा कि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने पर शरीर में पानी की कमी होने लगती है। ऐसे में डायरिया, बुखार व भूख नहीं लगने की शिकायत होती है। तेज धूप होने पर शरीर ढक कर ही निकले। जिससे हीट स्ट्रोक से बचा जा सकें।