भीषण सड़क हादसा: कर्नाटक में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत

हासन। कर्नाटक में हासन के निकट रविवार को एक सड़क दुर्घटना में एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना तब हुई जब जिस कार में वे यात्रा कर रहे थे वह कथित तौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर एक ट्रक से टकरा गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है। उन्होंने बताया कि चालक के अलावा बाकी सभी लोग चिक्कबल्लापुर से थे और एक ही परिवार के सदस्य थे। ये लोग मंगलुरु से लौट रहे थे। शवों को अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …