आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना खेरागढ़ के गांव रसूलपुर में शुक्रवार की करीब शाम के समय घर के पीछे खेत में शौच के लिए गए सूरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जब परिजन पहुंचे तब तक हमला करने वाले भाग निकले। किसान रामप्रकाश का बेटा सूरज रात करीब साढ़े 8 बजे घर के पीछे खेत में शौच जाने की कहकर निकला था। कुछ ही देर बाद गोली की आवाज सुनाई दी।
चीख सुनकर परिजन पहुंचे तो चबूतरे के पास सूरज खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। गोली मारने के बाद हमलावर भाग निकले थे। सूरज कि मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर एसीपी इमरान अहमद फोर्स के साथ पहुंचे। हत्याकांड के बाद गांव में पुलिस बल तैनात है।