लखनऊ। सुलतानपुर समेत यूपी के 15 जिलों में छठे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया जो शाम 7 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक छठे चरण में दोपहर 1 बजे तक यूपी में कुल 37.23 फीसदी मतदान हुआ है। सुल्तानपुर 38.42 प्रतिशत, प्रतापगढ़ 36.01 प्रतिशत, फूलपुर 33.5 प्रतिशत, इलाहाबाद 34.06 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर 41.59 प्रतिशत, बस्ती 40.07 प्रतिशत, श्रावस्ती 36.74 प्रतिशत, डुमरियागंज 37.64 प्रतिशत, सन्त कबीर नगर 36.99 प्रतिशत, लालगंज(सु) 38.12 प्रतिशत, आजमगढ़ 38.37, जौनपुर 37.41 प्रतिशत, मछलीशहर (सु) 37.36 प्रतिशत, भदोही 35.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव में 35.79 फीसदी मतदान हुआ है।
परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने प्रतापगढ़ में पत्नी संग डाला वोट
यूपी के प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बहुंचरा में परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने पत्नी कवयित्री डॉ.अंजना सिंह सेंगर संग किया मतदान।