त्रिनेत्र एम्बैसडर प्रोग्राम के तहत कानपुर के 139 चौराहों पर लगे 500 से अधिक कैमरे

Kanpur, ब्यूरो। अपराध पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा शहर के सम्भ्रांत नागरिकों से ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान में जुडकर महत्वपूर्ण चौराहों/तिराहों को गोद लेकर सीसीटीवी कैमरों के स्थापन में सहयोग करने की अपील की गई थी। इसी क्रम में त्रिनेत्र ऐम्बैसडरों द्वारा कानपुर के चौराहों और तिराहों को गोद लेकर कानपुर में कुल 139 चौराहों/तिराहों पर 500 से भी अधिक कैमरे लगवाये गये। कानपुर की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने में IMA (Indian Medical Asso.), रीजेन्सी, जेके ग्रुप, चेस फेडेरेशन, RSPL, गोल्डी ग्रुप, इण्डिया थर्मिट, पनेशिया, MKU Corporation, पुश्प हॉण्डा, थ्रेड्स इण्डिया, AFPL, Kays Jewels प्रमुख ऐम्बैसडरों का सहयोग शामिल रहा । त्रिनेत्र एम्बैसडर प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना योगदान देकर इन सभी कम्पनियों ने पुलिस प्रशासन के हाथ मजबूत किये हैं।

 

 

इन जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे 

चेन फैक्ट्री चौराहा- फजलगंज, काली मठिया चौराहा- काकादेव, कोतवाली चौराहा, नया गंज- बादशाहीनाका, दादानगर चौराहा-गोविन्द नगर, रेव मोती मॉल चौराहा- काकादेव, सिलिन्डर चौराहा- रावतपुर, यतीम खाना तिराहा- बेकनगंज, महादेव चौराहा- बर्रा, जूही डीपो- किदवई नगर, कमला टावर तिराहा- फीलखाना, कृष्णा नगर- चकेरी, सोमदत्त प्लाजा- कोतवाली, रूमा चौराहा- महाराजपुर, दबौली चौराहा- गुजैनी, थम्प्स अप चौराहा- पनकी, रेलवे स्टेशन पनकी- पनकी, KDA चौराहा- जाजमऊ सहित कुल 139 चौराहों पर 500 से भी अधिक कैमरे स्थापित किये गये हैं।

Check Also

भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर एलिवेटेड रोड बनाये जाने की रखी मांग

कानपुर। गोविंद नगर भाजपा विधायक ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात …