बरेली: महिला ने पीली मच्छर मारने वाली दवा…

बरेली। एक महिला ने खांसी के सिरप के धोखे में मच्छर मारने वाली दवा को पी लिया। हालत बिगड़ने पर उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार जिला बदायूं के कुंवर गांव थाना क्षेत्र के आजमगढ़ मठिया निवासी गुड्डी देवी 45 पत्नी नन्हेंलाल के परिजनों ने बताया कि बीती रात वह लोग पूर्णागिरि मेले से वापस लौटे थे। इस दौरान गुड्डी देवी की हालत खराब होने पर उसने घर में रखे खांसी के सिरप के धोखे में मच्छर मारने वाली दवा पी ली, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृत्तिका अपने पीछे छह बच्चों को छोड़ गई है

Check Also

मीरजापुर से महाकुंभ के लिए 37 बसें, 300 अतिरिक्त बसों का आवागमन

मीरजापुर । प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मीरजापुर डिपो की …