नोएडा: सड़क हादसे में आठवीं कक्षा के एक छात्र की मौत…

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-167 के पास सोमवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में आठवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और सहपाठियों ने मौके पर पहुंचकर छात्र के शव को वहां पर रखकर जमकर हंगामा किया। छात्र के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है।

पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अपर पुलिस उपायुक्त (प्रथम जोन) मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि आज सुबह मोहियापुर गांव में स्थित शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र अमन (15) मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्कूल जा रहा था। सेक्टर-167 के पास तेजी से आ रही एक कार ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में अमन की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने कार चालक प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में यह सामने आया है कि कार चालक ने छात्र की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी।

Check Also

42 डिग्री पहुंचेगा पारा; अलर्ट जारी

नोएडा । दिल्ली में भीषण लू का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) …

05:43