नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हरियाणा और उत्तर पूर्वी दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे। वो आज सबसे पहले अंबाला में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनावी कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।
प्रधानमंत्री मोदी इस बार के आम चुनाव में अपने 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए देश में धुआंधार प्रचार कर मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं। भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर पौने तीन बजे हरियाणा के अंबाला, शाम पौने पांच बजे सोनीपत और आखिर में शाम साढ़े छह बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
The Blat Hindi News & Information Website