रूपईडीहा/बहराइच : पुलिस और एसएसटी टीम ने देर रात को जांच के दौरान आई 20 कार से 51 लाख 500 रुपये बरामद किया है। रुपए के बारे में सही कागजात न दिखाने पर पुलिस ने उसे सीज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देशन लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में SST टीम मतदान के बाद भी रूपये बरामद करने का काम कर रही है। कार्यपालक मजिस्ट्रेट कर्मवीर व उप निरीक्षक प्रकाश सरोज की टीम द्वारा नेपालगंज मार्ग पर राणा पेट्रोल पम्प बैरियर के पास कस्बा रूपईडीहा में चेकिंग अभियान चला रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार रात चेकिंग समय 11 बजे वाहन हुंडई i20 नं. UP80 ईएच 6215 को चेकिंग के लिए रोका गया तो चालक रवि कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 दीपक कुमार निवासी काजी कटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच व पास में बैठे धानाजी शिन्दे पुत्र उल्लाहास राव निवासी काजीपुरा थाना कोतवाली नगर की गाड़ी के पीछे की सीट के पास एक सफेद प्लासटिक की बोरी में 51 लाख रूपये बरामद हुआ।
जिसमें 500 रुपये के 10000 नोट कुल 50,00,000.00 रुपये, 100 रुपये के 400 नोट कुल 40,000.00 रुपये, 500 के 81 नोट कुल 40500.00 रुपये, 200 के 90 नोट कुल 18000 रुपये तथा 500 के 4 नोट कुल 2000 रुपये मौजूद मिले।
क्षेत्राधिकारी पयागपुर हीरालाल कनौजिया तथा नायब तहसीलदार नानपारा शैलेश कुमार अवस्थी तथा प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह की मौजूदगी में बरामद धनराशि की वीडियोग्राफिंग करते हुए काउन्टिंग करायी गयी। इसके बाद रूपये के कागजात न दिखाने पर सीज कर दिया गया। बरामद धनराशि के संबंध में संबंधित विभाग/आयकर विभाग को सूचना दिया गया।
The Blat Hindi News & Information Website