बदायूं: फसल की रखवाली करने खेत पर गए किसान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बुधवार सुबह शौच को गए ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर कटा हुआ शव देखा तो उनके परिजन और पुलिस को सूचना दी। परिजन चीत्कार करते हुए मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव धमेई निवासी प्रवेश (35) पुत्र बुधपाल छुट्टा गोवंश से फसल की रखवाली करने के लिए मंगलवार रात खेत पर गए थे। ग्रामीणों के अनुसार रात लगभग 12 बजे प्रवेश के खेत में छुट्टा गोवंश घुस आए थे। प्रवेश गोवंश को भगाने के लिए उनके पीछे भागे और रेल की पटरी तक जा पहुंचे। गोवंश भागने के बाद वह पटरी के किनारे बैठ गए।
इसी दौरान ट्रेन आ गई और वह ट्रेन की चपेट में आ गए। मौक पर ही उनकी मौत हो गई। बुधवार सुबह शौच के लिए खेत की ओर जाने वाले किसानों ने शव देखा तो प्रवेश के परिजनों को सूचित किया। परिजन रोते बिलखने मौके पर पहुंचे। पुलिस भी आ गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया
The Blat Hindi News & Information Website