Kanpur, ब्यूरो। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल दिल्ली,नोएडा और लखनऊ के बाद अब कानपुर में भी आ गया। जहां कानपुर जनपद के सात स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हालांकि पुलिस को जानकारी मिलते ही संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने सभी डीसीपी को अपने क्षेत्र में स्कूलों की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए है।
बुधवार को कानपुर जनपद के सात स्कूलों को एक ईमेल लाया जिसमें उनके स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है। जिससे स्कूल प्रशासन में हड़कम मच गया। जब इसकी जानकारी पुलिस को हुईं तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए। वहीं जानकारी मिलते ही जेसीपी हरीश चंदर ने सभी डीसीपीयों को एसीपी और संबंधित थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में धमकी मिलने वाले स्कूलों की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद पुलिस ने धमकी मिले स्कूलों से संपर्क करके बच्चों के अभिभावको से संपर्क किया। वहीं स्कूलों के सीसीटीवी कैमरे की फोटोज भी चेक किए जा रहें हैं।
इन स्कूलों को मिली धमकी
• गुलमोहर बिहार पब्लिक स्कूल, हनुमंत विहार
• केंद्रीय विद्यालय, कैंट
• सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर ,कौशलपुरी
• द चिंटल्स स्कूल सिंहपुर कछार, बिठूर
• केंद्रीय विद्यालय द्वितीय ,अर्मापुर
• वीरेंद्र स्वरूप स्कूल, सिविल लाइन
• केडीएमए स्कूल, बर्रा 8
इन्होंने ये कहा
पुलिस को सूचना मिली हैं कि कई स्कूलों को एक ईमेल आया हैं जिसमें स्कूल को उड़ाने की धमकी मिली हैं। जिसके बाद सभी डीसीपी को निर्देश जारी किए गए हैं कि वो अपने सर्किल के एसीपीयों और थाना प्रभारियो को संबंधित स्कूलों से संपर्क करते हुए सीसीटीवी कैमरे की फोटेज़ की जांच पड़ताल करे साथ ही साइबर सेल की टीम को भी काम पर लगा दिया गया है। – हरिश चंदर, जेसीपी कानपुर
नोट: खबर अपडेट की जा रही हैं…