पीलीभीत : पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से आखिरकार कुछ निजात मिली। शनिवार को तराई क्षेत्र का मौसमअचानक बदला। सुबह काले बादल छाए और तेज हवाएं चलने लगीं। दिन के बाद भी अंधेरा छा गया। कुछ देर में ही बारिश हुई और गर्मी की मार से कुछ राहत मिली।
मगर , सड़कों पर नगर पालिका की लापरवाह तस्वीर हर बार की तरह उजागर हुई। कुछ देर की बारिश में सड़कों पर जलभराव हो गया। सड़कों पर कीचड फैल गई। वहीं गड्ढे को लेकर हादसे का डर सताता रहा।
The Blat Hindi News & Information Website