झज्जर: विधानसभा को भंगकर फिर से चुनाव करवाए बीजेपी: रघुबीर कादयान
झज्जर । बेरी से विधायक रघुबीर काद्यान ने राज्यपाल से भारतीय जनता पार्टी सरकार को भंग करने की मांग उठाई है। उन्होंने शुक्रवार को बीजेपी सरकार के अल्पमत में होने का दावा किया।
रघुबीर कादयान ने कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद विधानसभा में सरकार के पास सिर्फ 43 विधायक बचे हैं, लेकिन बीजेपी के पास बहुमत के लिए 45 विधायक होने चाहिए। ऐसे में इस सरकार को नैतिकता के आधार पर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप देना चाहिए। राज्यपाल को विपक्ष की ओर दिए गए पत्र का संज्ञान लेते हुए विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए।
कादयान ने कहा कि विधानसभा स्पीकर को भी अपनी संवैधानिक भूमिका निभाते हुए विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के पास 2 विकल्प हैं। पहला – मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपे। दूसरा- विपक्षी दलों ने राज्यपाल के पास जो चिट्ठी भेजी है उसके आधार पर राज्यपाल तुरंत प्रभाव से फैसला लेकर दोबारा से चुनाव करवाएं क्योंकि फ्लोर टेस्ट के दौरान खरीद-फरोख्त, दलबदल और होर्स ट्रेडिंग का खतरा रहता है।
जेजेपी पर पूछे गए सवाल के जवाब में कादयान ने कहा कि जेजेपी सच में इस सरकार के पक्ष में नहीं है तो उसे अपने सभी 10 विधायकों की बैठक बुलाकर राज्यपाल के सामने परेड करवानी चाहिए। कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पहले ही राज्यपाल से मुलाकात का समय मांग चुका है। कांग्रेस चाहती है कि वो चुनाव में जाकर नया जनादेश लेकर सरकार बनाए। पहले बीजेपी की गोदी में बैठकर सत्ता की मलाई खाने वाली जेजेपी जैसे दल के साथ सरकार बनाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। प्रेस वार्ता के मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं संचार प्रभारी चाँदवीर हुड्डा भी मौजूद रहे।