55 रुपये जमा करने से हर महीना मिलेगी 3000 पेंशन, पर होगी ये शर्त, जानिए….

नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण महामारी में जिंदगी के साथ-साथ  कारोबार जगत को भी भारी नुकसान हुआ है, जिससे आर्थिक स्थिति का पहिया पटरी से उतर चुका है। संक्रमण की रफ्तार अब कम जरूर हुई है, लेकिन खतरा अभी भी पूरा बना हुआ है। ऐसे में हर किसी के ऊपर आर्थिक संकट का खतरा मंडरा रहा है।

इस बीच अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत अच्छी है मोदी सरकार पीएम मानधन योजना के तहत किसानों को 3000 रुपये महीना पेंशन देगी, जिसके लिए कुछ शर्त रखी गई हैं। इस योजना का लाभ उसी को मिलेगा, जो पीएम किसान सम्मान निधि से होगा और आयु 60 साल से ज्यादा।

वहीं, पीएम किसान सम्मान निधि योजना से करीब 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को किस्त मिल रही है पीएम किसान के लाभार्थियों को केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड और पीएम किसान मानधन योजना का फायदा दे रही है। मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। वहीं इससे जुड़कर आप जेब से बिना खर्च किए 36000 सलाना पा सकते हैं।

– जानिए कैसे मिलेगा फायदा

पीएम किसान मानधन योजना के तहत लघु-सीमांत किसानों को हर महीने पेंशन देने की योजना है। इसमें 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये महीना यानी 36000 रुपये सालाना पेंशन दी जाती है। कोई किसान पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहा है तो उसे पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा।

पीएम-किसान स्कीम से प्राप्‍त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने को चुनने की छूट है। इस तरह किसान को सीधे अपनी जेब से पैसा खर्च नहीं करना होगा। 6000 रुपये में से उसका प्रीमियम भी कट जाएगा।

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …