कानपुर,संवाददाता। कल्याणपुर थाना क्षेत्र का सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी के साथ वायरल हुआ जिसमें कुछ दबंग युवक एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी के मारपीट कर रहें हैं हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि आप का अख़बार द ब्लाट नहीं करता हैं।
कल्याणपुर में जीटी रोड पर फल और सब्जियों की दुकान लगी होने के कारण ग्राहक यहां से अपने घरों के लिए फल और सब्जियां खरीदते है और अपना वाहन सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं। जिससे जीटी रोड पर आए दिन जाम लग जाता है। जिसको लेकर सोमवार रात को ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने दुकानदारों को सड़क से अपनी अपनी दुकान पीछे करने को कहा तो दबंग दुकानदरों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी को अकेला पा कर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट कर दी। वहीं ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने इसकी सूचना थाने में दी तो मौके पर जबतक थाने की फोर्स पहुंचती तब तक कुछ आरोपी वहा से भाग गए। और दो को पुलिस ने दबोच लिया है। खबर लिखे जानें तक।
The Blat Hindi News & Information Website