इन राज्यों में बारिश गिराएगी पारा

India Weather Forecast: मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी भारत में सोमवार (6 मई, 2024) तक हीटवेव की स्थिति जारी रहने की संभावना है. ये इसके बाद समाप्त हो सकती है.

मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और सौराष्ट्र व कच्छ में 08 मई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर उष्ण लहर की संभावना है.

आईएमडी ने संभावना जताई कि पूर्वोत्तर भारत में 7 मई तक तूफान और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा कि असम और मेघालय में 06 मई को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) होने की संभावना है.
आईएमडी ने कहा कि झारखंड और मध्य प्रदेश में 7 मई को ओलावृष्टि हो सकती है. ओडिशा में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

Check Also

ओडिशा की जनता इस बार परिवर्तन चाह रही, बनेगी बीजेपी की सरकार : डिप्टी सीएम साव

रायपुर । ओडिशा से चुनाव प्रचार कर वापस रायपुर लौटे उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज …