गोरखपुर। आज महिलाएं शिक्षित होने के कारण आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ समाज में बढ़ रहे अत्याचार, अपराध के खिलाफ आवाज़ उठा रही है। शहर हो या गांव महिला शिक्षा, खेलकूद, कला इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अग्रणी भूमिका अदाकर देश का नाम रौशन कर रही हैं।
उक्त बातें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति मिशन के तहत सन रोज संस्थान द्वारा सोमवार को एक मैरिज हाउस में आयोजित नारी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुष्पदंत जैन ने कही। संस्थान के चेयरमैन एवं समाजसेवी विवेक कुमार अस्थाना ने कहा कि कहा कि हर युग में महिलाओं का स्थान समाज में सर्वोच्च रहा है। देश, समाज, परिवार को सुरक्षित एवं संगठित रखने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसको बचाए रखने के लिए बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ के साथ संस्कारिक बनाओं के प्रति हर नागरिक को जागरूक होकर दूसरों को जागरूक करना होगा। निशांत शुक्ला ने भजन गीत प्रस्तुत किया। इसी क्रम में सम्मानित होने वाली महिलाओं को बैच लगाकर, अंगवस्त्र एवं मेमोटो एवं नारी सम्मान पत्र प्रदत्त कर सम्मानित किया गया, जिसमें अभिनय एवं गायन क्षेत्र के लिए स्वाति सिंह को, उद्घोषिका एवं कला क्षेत्र के लिए आशा मिश्रा ‘गुरु’ को, नृत्य क्षेत्र के लिए सृष्टि श्रीवास्तव को, उद्घोषिका क्षेत्र के लिए शाहिन शेख को, चित्रकला क्षेत्र के लिए रेखा रानी को, माॅडलिंग एवं पत्रकारिता क्षेत्र के लिए कविता यादव को, उद्घोषिका एवं नृत्य क्षेत्र के लिए वीना आनंद को, लोक गीत क्षेत्र के लिए शिव कुमारी देवी को सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि न्यू सेंपलिंग पब्लिक स्केल के प्रबंधक सुधीर वर्मा, पूर्व पार्षद राकेश अस्थाना, जितेंद्र कुमार, अर्चना शुक्ला, इरफान मुगल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Check Also
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती कार्यकर्ताओं ने मनाई, गरीबों में बांटा कंबल
वाराणसी । समाजवादी पार्टी के संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्मृतिशेष मुलायम सिंह यादव …