वाराणसी/लखनऊ : लोकसभा चुनाव के अंतिम यानि सातवें चरण में वाराणसी लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 14 मई को अपना नामांकन वाराणसी सीट से करेंगे। इसके लिए वो 13 मई को वाराणसी पहुंचेंगे और एक मेगा रोड शो करेंगे। इसको लेकर उत्तर प्रदेश की बीजेपी यूनिट की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सूत्रों के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई बड़े नेता इस रोड शो में शामिल रहेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोकसभा चुनाव में देश के अलग-अलग राज्यों में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान वो कांग्रेस पर हमलावर हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के फैसले पर राहुल गांधी पर तंज कसा। बर्द्धमान-दुर्गापुर में शुक्रवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते उन्होंने कहा, मैंने पहले कहा था कि राहुल गांधी वायनाड हार रहे हैं और वो नई सीट खोज रहे हैं। उनके चेले चपाटे कह रहे थे कि वो अमेठी से लड़ेंगे। लेकिन वो तो इतना डर गए हैं कि वायनाड से भागकर रायबरेली पहुंच गए हैं। वो देशभर में घूम-घूमकर कहते हैं कि डरो मत… डरो मत। आज मैं भी कहना चाहता हूं कि डरो मत… भागो मत।
The Blat Hindi News & Information Website