हरिद्वार ,सत्र 2024-25 के लिए स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ‘समर्थ पोर्टल का शुभारम्भ

हरिद्वार  : 2024-25 में स्नातक प्रथम सेमैस्टर में नई शिक्षा नीति-2020 के तहत ‘समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन का शुभारम्भ कर दिया गया है। समस्त प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राएं समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए अर्ह होंगे। यह जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि एसएमजेएन कालेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बीए., बी. कॉम, बी एससी, पीसीएम, सीबीजेड, कम्प्यूटर साईंस ग्रुप) में प्रवेश के इच्छुक प्रवेशार्थी समर्थ पोर्टल के लिंक पर दिनांक 31 मई, 2024 तक अपना प्रवेश पंजीयन कराना सुनिश्चित कर लें। प्रो. बत्रा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्र अपनी पसन्द के हिसाब से कोर्स / विषयों का चुनाव कर सकेगा।

Check Also

मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध, दिल्ली बैंड के पास फंसे 400 यात्री, एसडीआरएफ ने बचाया

देहरादून । पिथौरागढ़ जनपद के घाट क्षेत्र में मलबा आने से अवरुद्ध मार्ग पर फंसे …