मुरादाबाद: छात्रा ने किया खुदकुशी का प्रयास

मुरादाबाद:  गांव के युवक की छेड़छाड़ और अश्लीलता से परेशान होकर छात्रा ने खुदकुशी करने का प्रयास किया है। हालांकि परिवार वालों ने उसकी जान बचा ली है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अजय पाल के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की है।

युवती बीए की छात्रा है। पीड़िता के मुताबिक, गुरुवार सुबह उसके मोबाइल पर आरोपी अजय पाल ने कॉल कर उसके भाई और पिता को जान से मार देने की धमकी दी थी। आरोपी ने पीड़िता की छोटी बहन और जीजा को भी फोन पर धमकाया था। आरोप है कि कई बार पीड़िता को अजय पाल तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दे चुका है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आरोपी उसे आए दिन उसके फोन पर कॉल करता है आते-जाते रास्ते में छेड़छाड़ और अश्लीलता करता है कई बार उसने व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर अश्लील कमेंट किए हैं। इस तरह वह मानसिक रूप से काफी परेशान और व्यथित थी। जिस कारण उसने खुदकुशी करने की कोशिश की है। हालांकि उसके घर वालों ने उसे किसी तरह से बचाया और हौसला देकर काफी समझाया बुझाया है। वहीं, कुंदरकी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Check Also

प्रयागराज में CM Yogi ने किया ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन,

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक रसोई पहल ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन …