बरेली। गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हार्टमैन रामलीला मैदान में भाजपा बरेली लोकसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में लोग वहां मौजूद हैं।
बता दें कि बुधवार देर शाम तक कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां चलती रहीं। इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद है।
अमित शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि छत्रपाल गंगवार को वोट देकर एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनवाने में अपना सहयोग करें।
The Blat Hindi News & Information Website