लिंक खोलते ही युवक के खाते से उड़ गए 99 हजार रुपये

बरेली: लिंक खोलते ही युवक के खाते से 99 हजार रुपये उड़ गए। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया है। बारादरी के कटरा चांद खां निवासी रोहित ने बताया कि उनका बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पुराना शहर में खाता है।

27 अप्रैल को उनके मोबाइल पर अलग अलग नंबरों से कॉल आई। इसके बाद यूपीआईडी का लिंक आया। लिंक खोलते ही खाता से 99 हजार 181 रुपये कट गए। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …