बरेली : रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन बुधवार को जारी कर दिया गया। वेतन रुकने की आंशका से परेशान कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। वेतन कुलपति प्रो. केपी सिंह के आदेश पर वित्त अधिकारी ने जारी किया है। इसमें प्रभारी कुलसचिव सुनीता यादव ने हस्ताक्षर किए हैं।
जबकि कुछ दिनों पहले कुलसचिव अजय कृष्ण यादव ने वित्त अधिकारी को पत्र लिखा था, जिसमें सुनीता यादव के सभी आदेश को गलत बताते हुए कहा था कि कर्मचारियों का वेतन उनके सत्यापन के बाद ही जारी किया जाए। इसके बाद से ही कर्मचारी वेतन अटकने की आशंका में थे। कर्मचारियों ने बताया कि पिछले कुछ महीने से वेतन देरी से आ रहा था लेकिन इस बार पहली ही तारीख में आ गया।
Check Also
प्रयागराज में CM Yogi ने किया ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक रसोई पहल ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन …