नगालैंड में एनएससीएन (के) के निकी सूमी गुट के चार उग्रवादी गिरफ्तार

कोहिमा । नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (खपलांग) यानी एनएससीएन (के) के निकी सूमी गुट के चार उग्रवादियों को नगालैंड के फेक जिले से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। असम राइफल्स के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस की एक संयुक्त टीम ने पफुतसेरो इलाके में चार उग्रवादियों को पकड़ा। उनके पास से नौ कारतूस, एक 9 एमएम की पिस्तौल, जबरन वसूली की 64 पर्चियां और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों और उनके पास से बरामद सामान को आगे की जांच के लिए पफुतसेरो थाने के हवाले कर दिया गया है।

Check Also

Karur Stampede की नहीं होगी CBI जांच, मद्रास HC ने खारिज की याचिका

मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने शुक्रवार को करूर भगदड़ मामले की सीबीआई जाँच …