कोहिमा । नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (खपलांग) यानी एनएससीएन (के) के निकी सूमी गुट के चार उग्रवादियों को नगालैंड के फेक जिले से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। असम राइफल्स के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस की एक संयुक्त टीम ने पफुतसेरो इलाके में चार उग्रवादियों को पकड़ा। उनके पास से नौ कारतूस, एक 9 एमएम की पिस्तौल, जबरन वसूली की 64 पर्चियां और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों और उनके पास से बरामद सामान को आगे की जांच के लिए पफुतसेरो थाने के हवाले कर दिया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website