कर्नाटक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के दावणगेरे में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि 26 अप्रैल को हुए मतदान ने कांग्रेस पार्टी को परेशान कर दिया है। अब, यह पार्टी 7 मई को कम से कम ‘खाता खोलने’ की व्यर्थ कोशिश में है। उन्होंने कहा, ‘पूरी कांग्रेस इस कोशिश में लगी है कि 7 मई को कुछ तो ऐसा हो ताकि कम से कम एक खाता तो खुल जाए। उनके लिए इस बार दिल्ली में खाता खुलने की संभावना खत्म हो गई है। दावणगेरे का ये विशाल जनसमर्थन यह बता रहा है कि कर्नाटक की जनता कांग्रेस को उसके पापों की सज़ा देकर रहेगी।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘अब वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस पार्टी के अलग-अलग गुटों में चल रही अंदरूनी लड़ाई सड़कों पर आ जाएगी। सभी गुट एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ते नजर आएंगे।’ ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा, ‘ये पहले जब भी हार जाते थे तो EVM को टोपी पहना देते थे। वो दिन-रात चुनाव आते ही EVM की माला जपते रहते थे। अब परसों सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा चांटा मारा है कि वे असमंजस में हैं कि अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सांत्वना देने के लिए क्या कहेंगे। दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी हार के बाद क्या बयान देना है, उसके ड्राफ्टिंग में लगी हुई है।’
पीएम मोदी ने अपनी पार्टी और कांग्रेस की तुलना करते हुए कहा, ‘आज एक ओर बीजेपी सरकार, देश को आगे लेकर जा रही है, दूसरी ओर कांग्रेस कर्नाटक को पीछे धकेल रही है। एक ओर मोदी का मंत्र है – विकसित भारत के लिए चौबीसों घंटे काम… 24×7 For 2047। दूसरी ओर कांग्रेस का वर्क कल्चर है- ब्रेक करो और ब्रेक लगाओ। कांग्रेस देश की एकता को ब्रेक कर रही है और डेवलपमेंट के कामों पर ब्रेक लगा रही है।’
पीएम मोदी ने जनता से कहा, ‘मोदी का वर्तन, मोदी का समर्पण, 10 सालों से देश देख रहा है। 280 करोड़ आंखें देख रही हैं मोदी जी की सेवा! ये है आपका मोदी, वो मोदी जिसे आपने जाना, परखा और पास किया, जो मैं 2014 और 2019 में नहीं देख सका, वह आज 2024 में देख सकता हूं। आपका प्यार मुझे और अधिक, और अधिक करने के लिए प्रेरित कर रहा है।’ इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम ने जनता से कहा, ‘मैंने सुना है, इंडी अलायंस वालों ने नया फॉर्मूला निकाला है। पांच साल में सभी साथियों को एक-एक साल के लिए पीएम बनाएंगे। यानी एक साल एक पीएम, दूसरे साल दूसरा पीएम, तीसरे साल तीसरा पीएम, चौथे साल चौथा पीएम, पांचवें साल पांचवां पीएम। ऐसे में देश का भला हो पाएगा, आपका या आपके बच्चों का भला हो पाएगा?