राजनाथ सिंह और स्मृति ईरान आज भरेंगे पर्चा

लोकसभा चुनाव 2024: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरान आज लोकसभा चुनाव में नामांकन के लिए आज पर्चा दाखिल करेंगे। उससे पहले भाजपा के नेता रोड शो करेंगे। उधर, छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बड़े सड़क हादसे की खबर है, जहां नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं, अमेरिका के विश्वविद्यालयों में फलस्तीन के समर्थन में चल रहे प्रदर्शन तेज हो गए हैं।

लखनऊ संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह और मोहनलालगंज के प्रत्याशी कौशल किशोर सोमवार को नामांकन करेंगे। प्रदेश मुख्यालय के समक्ष सुबह नौ बजे से सभी लोग एकत्रित होंगे और 10 राजनाथ सिंह पार्टी रथ पर वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट रवाना होंगे। वहीं, अमेठी में 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। अब सोमवार यानी आज नामांकन शुरू होगा और तीन मई तक चलेगा। भाजपा की स्मृति इरानी ने दो पर्चे लिए हैं। 29 को वह रोड शो के बाद नामांकन करेंगी।

Check Also

प्रयागराज में CM Yogi ने किया ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन,

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक रसोई पहल ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन …