मुरादाबाद : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव आज मुरादाबाद पहुंचे। अखिलेश यादव संभल लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी जिया और रहमान बर्क के चुनाव प्रचार के पक्ष में बिलारी में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा के ग्राम स्योडारा में संभल से लोकसभा प्रत्याशी ज़िया उर रहमान के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। संभल लोकसभा के लिए मुरादाबाद की कुंदरकी और बिलारी विधान सभा में 7 मई को तीसरे चरण के मतदान होने हैं।
आपको बता दें संभल से समाजवादी पार्टी ने INDIA गठबंधन से लोकसभा प्रत्याशी शफीक उर रहमान बर्क को बनाया था। लेकिन, लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के कुछ दिन बाद सांसद शफीक उर रहमान का निधन हो गया था। जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक जिया और रहमान बर्क को संभल से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। जिया और रहमान बर्क पूर्व सपा सांसद शफीक उर रहमान बर्क के पौत्र हैं।
The Blat Hindi News & Information Website