बरेली : एक 16 वर्षीय किशोर ने संदिग्ध परिस्थितियों में चादर का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जब इसका पता परिवार को चला तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें, थाना सुभाषनगर के गणेशनगर निवासी 16 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र दीपक कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में रखी चादर का फंदा बनाकर उससे सुसाइड कर लिया। जब परिवार ने उसके शव को फंदे पर लटका देखा तो कोहराम मच गया। तुंरत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया कि उसने क्यों फांसी लगाई।
The Blat Hindi News & Information Website