लखनऊ। लोकसभा चुनाव में अब तीसरे चरण के लिए मतदान होना है। इससे पहले रविवार को कई पार्टियों के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी को पार्टी में ज्वाइन कराया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संत कबीर नगर जनपद सहित प्रदेश के कई जनपदों के पूर्व विधायक, जिला पंचायत सदस्य सहित नगर परिषद के सदस्य आदि पार्टी में शामिल हुए हैं। मैं सभी का पार्टी में स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को मजबूती मिलेगी।
वहीँ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अमेठी सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यूपी से सफाया हो चुका है। उन्होंने कहा कि अमेठी की सीट कांग्रेस गँवा चुकी है। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी अमेठी से बड़ी जीत दर्ज करने जा रही हैं।
The Blat Hindi News & Information Website